Xiaomi की Redmi Note 8 सीरीज आज हो रही है लॉन्च
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi द्वारा आज चीन में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है.Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi द्वारा चीन के बीजिंग में आज एक बड़ा इवेंट किया जाना है. इस इवेंट में ढेरों प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. आज के इवेंट में रेडमी द्वारा बहुप्रतिक्षित Redmi Note 8 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी अपने पहले स्मार्ट टीवी यानी Redmi TV को भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा मौजूदा RedmiBook 14 के अपग्रेडेड वर्जन की भी लॉन्चिंग की जाएगी.Redmi के लॉन्च इवेंट की शुरुआत 2pm (लोकल टाइम 11.30am IST) से होगी. लॉन्च इवेंट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देखा भी जा सकेगा. लॉन्च से पहले ही Redmi Note 8 सीरीज, Redmi TV और नए RedmiBook 14 की कुछ खास जानकारियां सामने आ गई हैं.इवेंट से पहले ही Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की लगभग तमाम जानकारियां लीक हो चुकी हैं. इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इनकी खास बातों का जिक्र करें तो Note 8 के रियर में प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, वहीं Note 8 Pro का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा. इस सीरीज के बाकी कैमरे सुपर वाइड एंगल, डेफ्थ ऑफ फिल्ड और सुपर मैक्रो होंगे.दोनों ही स्मार्टफोन्स में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलेगी. हार्डवेयर की बात करें तो Redmi Note 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा, तो वहीं Note 8 Pro में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मिलेगा. लॉन्च से पहले इनकी कीमत और वेरिएंट्स की जानकारी भी लीक हो गई थी.लीक्ड रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi Note 8, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स में आएगा और इनकी कीमत क्रमश: RMB 1,799 (लगभग 18,000 रुपये) और RMB 2,099 (लगभग 21,000 रुपये) रखी जाएगी. वहीं Redmi Note 8 को 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत RMB 1,199 (लगभग 12,000 रुपये) तक रखी जाएगी. हालांकि इन सारी जानकारियों और कीमत की पुष्टि अभी तक कंपनी के द्वारा नहीं की गई है ऐसे में लॉन्च इवेंट तक इंतजार करना होगा.