दिल्ली में मिला एकेडमिक कान्वेंट स्कूल को एजुुकेशन आईकान अवार्ड 2019
देवास। नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार इनोवेटिव टेक्नोलॉजी एवं एजुकेशन आईकोन अवार्ड 2019 का आयोजन ताज होटल नईदिल्ली में स्कूल ऑफ रोबोटिक्स आई आई टी पटना द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें संपूर्ण भारत के कुछ चुनिंदा स्कूलों का चयन किया गया जिसमें देवास के एकेडमिक कान्वेंट स्कूल को एजुकेशन आईकॉन अवार्ड 2019 दिया गया। स्कूल समिति के चेयरमेन एडव्होकेट मनोज श्रीवास्तव ने नईदिल्ली में यह अवार्ड लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेनियल चिवरू राजदूत अर्जेटिकूल रिपब्लिक एवं विशेष अतिथि अरून नुसाहा प्रथम सेकेट्री घीना हाई कमीशन, डॉ. एस के सरदाना चीफ साईंटिस्ट सी एस आई ओ। कान्फ्रेंस में मुख्य वक्ता के रूप में मारिया लोपेश स्पेन, डॉ. माला सेन गुप्ता, डायरेक्टर एशियन कॉलेज ऑफ टीचर, विवेकानंद प्रसाद टेकरो प्रोलेब, डॉ. मानवप्रीत कौर विक्कीपीडिया, डॉ. हरीश चौधरी डीन आई आई टी दिल्ली थे। संस्था की इस उपलब्धि पर प्रचार्य मंजु ममगई एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।