नॉन और वेयर हाउस के कर्मचारी-अधिकारी आज रहेंगे हडताल पर
उज्जैन। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टिक कार्पोरेशन के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज एक दिवसीय हडताल पर रहेेंगे इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन से समान सेवा निवृत्ति आयु करने सहित अन्य मांगे पूरी नहीं हुई तो संबंधित कर्मचारी, अधिकारी (आउटसोर्सिंग के भी) लंबी अवधि के लिए हडताल पर जा सकते है।इस संबंध में बताया गया कि खाद्यान्न के उठाव और पर्ची जारी करने सहित पीडीएस का काम भी प्रभावित रहेगा।उल्लेखनीय है कि शासन ने सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु दो वर्ष बढाकर 62 वर्ष कर दी है, किन्तु सेवानिवृत्ति की बढी आयु का लाभ नॉन और वेयर हाउस में कार्यरत कर्मचारी को नहीं मिला है जिसकी वजह से संघ को हडताल का निर्णय लेना पडा है।इन मांगो को लेकर हडताल पर है कर्मचारी-बताया गया कि नॉन और वेयर हाउस के कर्मचारी,अधिकारी (आउटसोर्सिंग के भी) जिन मांगो को लेकर हडताल पर जा रहे है उसमें सेवानिवृत्ति की आयु बढाने के अलावा सातवें वेतनमान का 27 माह के एरिया का भुगतान, गेहॅू उपार्जन मेें निम्न कर्मियों को प्रतिवर्ष एक माह के वेतन के मान से प्रोत्साहन राशि का भुगतान निगम में कार्यरत आकस्मिक देवौभो श्रमिक, स्थायी कर्मी के नियमितीकरण प्रमुख है।नियमित किये जाने की मांग भी की गई है शामिल-इसके अतिरिक्त आउटसोर्सिंग कर्मियों को कार्पोरेशन कर्मी के रूप मे मान्य कर कार्पोरेशन स्तर से वेतन भुगतान किये जाने और रिक्त पदों पर नियमित किये जाने की मांग भी शामिल की गई है। उक्त जानकारी सुरेश बमने (आउटसोर्सिंग ) द्वारा दी गई।