मध्य प्रदेश इंदौर जोन के निर्विरोध जोनल चैयरमेन निर्वाचित
इंदौर | डॉ पंकज गुप्ता आयएमए मध्य प्रदेश इंदौर जोन के निर्विरोध जोनल चैयरमेन निर्वाचित हाल ही में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) मध्य प्रदेश प्रान्त के चुनाव संपन्न हुए, इसमें इंदौर के डॉ पंकज गुप्ता निर्विरोध जोनल चैयरमेन चुने गए. मध्य प्रदेश आयएमए का नया कार्यकाल 13 अक्टूबर 2019 से चालु होगा. इसी के साथ ग्वालियर के डॉ मुकुल तिवारी अध्यक्ष चुने गए, इंदौर के संजय लोढ़े निर्विरोध प्रान्त उपाध्यक्ष चुने गए. 13 – 14 अक्टूबर 2019 को ग्वालियर में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में ग्वालियर के डॉ मुकुल तिवारी की अध्यक्षता में 2019 – 20 के लिए कार्यभार संभालेंगे. इसे के साथ वर्ष 2020 -21 के प्रान्त अध्यक्ष उज्जैन के डॉ अनूप निगम, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र बापट, इंदौर जोन चेयरमैन डॉ आलोक अजमेरा होंगे. इंदौर शाखा अध्यक्ष डॉ शेखर डी राव, डॉ दिलीप आचार्य, सचिव डॉ ब्रजबाला तिवारी ने सभी को बधाई प्रेषित की |