देवास

श्री लक्ष्मी बाबूलाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा साहित्यकारों का सम्मान 

देवास। 26 अगस्त को माँ चामुण्डा की नगरी देवास में पधारे सुप्रसिद्ध कार्टूनिष्ट, पत्रकार, लेखक, कवि, गायक, अभिनेता किशोर श्रीवास्तव दिल्ली, डॉ. प्रभात पांडे वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल, साहित्यकार डॉ. अरूण कुमार नागर उरई उ.प्र. एवं कवि उमाशंकर मिश्र टीकमगढ का श्री लक्ष्मी बाबूलाल पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शाल श्रीफल, सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। साथ ही नगर के दो संगीत साधक चेतन उपाध्याय एवं मुश्ताक शाह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम कवि शशिकांत यादव के निवास पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर देवेन्द्र पंडित ने अपने गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। अतिथि परिचय सुरेन्द्रसिंह राजपूत हमसफर ने दिया। इस अवसर पर कलागुरू राजकुमार चंदन, प्रभाकर शर्मा, शशिकांत यादव, ओंकारेेश्वर गेहलोत, चेतन उपाध्याय, मुश्ताक शाह, विक्रमसिंह गोहिल, मोहन वर्मा, देवेन्द्र पंडित, देवनिरंजन, मोईन खान, विनोद मंडलोई, डॉ मनोरमा जैन, डॉ. अजीत जैन, राधेश्याम पांचाल, राज बैरागी, मनीष शर्मा, जयप्रकाश, राजभंवरसिंह सेंधव, अजीज रोशन सहित देवास नगर का साहित्य परिवार उपस्थित रहा।