नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा
देवास। नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड क्र. 11, 12, 13 के मुखर्जी नगर, सीताराम नगर, उपाध्याय नगर, चाणक्यपुरी, राजाराम नगर, मेंढकी रोड, चंद्रशेखर आजाद नगर मल्टी का निरीक्षण किया गया। इन वार्डो में सफाई कार्य व्यवस्था के साथ साथ मल्टी में रहने वाले नागरिकों से भी चर्चा की गई। इस क्षेत्र में कालोनी के निर्माण कार्य ठेकेदार के ट्रकों द्वारा मटेरियल परिवहन के दौरान चेम्बर को क्षतिग्रस्त किया गया तथा एम आर 8 पर मुरम भी डिवाइडरों पर डाल दी गई जिससे क्षेत्र में अव्यवस्था हो गई। आयुक्त ने ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। आवास योजना की मल्टी में कुछ घरों में पानी टपकने की शिकायतें रहवासियों द्वारा की गई। आयुक्त ने ठेकेदार के कार्यो की जांच करने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री को दिए। इसी क्षेत्र में घरों घर कचरा संग्रहण की कचरा गाड़ी का भी आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिंह ठाकुर आदि साथ रहे।