अतिक्रमण अभियान के विरोध में ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, 1 घायल
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच भीषण झड़प हुई. इस दौरान एक जेसीबी चालक गंभीर रुप से घायल हो गया.
एएनआई के अनुसार, नागौर जिले के तुसार गांव में प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण अभियान चला रहे थे. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में भीषण झड़प हुई.नागौर के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने एएनआई से बातचीत में कहा कि हम(जिला प्रशासन) अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई कर रहे थे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ राजनीतिक तत्वों के बहकावे में आकर हमारे ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस ने तनाव की स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया. जिला कलेक्टर ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
वहीं, इस घटना के बाद नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने इस घटना के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.