उज्जैन देश

ललित पर्व समारोह मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ

 उज्जैन । सनातन का समकाल ‘त्रिवेणी’ कला एवं पुरातत्त्व संग्रहालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान् श्रीकृष्ण की कला अभिव्यक्तियों पर एकाग्र दो दिवसीय “ललित पर्व का आयोजन दिनांक 24 से 25 अगस्त 2019 तक किया गया । इसमें भारतीय ज्ञान की आख्यान परम्पराओं से सम्बद्ध कलारूपों पर एकाग्र समारोह में लोक और शास्त्र की प्रस्तुतियों का समन्वय किया गया ।

  इसी क्रम में 25 अगस्त को शाम 7:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । दो दिवसीय समारोह की समापन सांस्कृतिक संध्या भारतीय ज्ञान परम्परा में श्रीकृष्णलीलाओं पर केन्द्रित रही । श्रीकृष्ण आख्यान आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कलाकारों ने त्रिवेणी के सभागार मंच को गौरवान्वित किया । पहली प्रस्तुति में श्रीमती दीपिका सिंह एवं साथीयों द्वारा श्रीकृष्णशरणम् कथक समूह नृत्य प्रस्तुत किया । जिसमें योगमाया का अवतरण, श्रीकृष्णावतार जन्म, माता यशोदा द्वारा झूलन गीत नृत्य, माखन चोरी लीला तथा कालिया दमन इत्यादि कृष्णलीलाओं की मोहक प्रस्तुतियाँ कलाकरों द्वार की गयी । दूसरी प्रस्तुति सुश्री श्वेता देवेन्द्र –क्षमा मालवीय एवं साथी, भोपाल के कलाकरों द्वारा बंशीधर” भरतनाट्यम् एवं कथक समूह नृत्य के अन्तर्गत पुष्पांजली, राधा श्रृंगार वर्णन, दशावतार और एकाकार इत्यादि श्रीकृष्ण आधारित प्रस्तुतियों का मंचन हुआ । वही अंतिम प्रस्तुति में ओडिसी समूह नृत्य चक्रव्यूह  का प्रदर्शन किया गया । साथ ही श्री हरि विष्णु के अवतारों को क्रमबद्ध रूप मेंमत्स्य (मछली) अवतार से आरम्भ करते हुए सभी दस अवतारों का सुन्दर प्रकटीकरण, श्री विचित्रानन्द स्वाई एवं साथी, भुवनेश्वर के कलाकरों ने संग्रहालय के सभागार मंच पर किया । प्रस्तुतियों के दौरान कई बार कलाकारों का उत्साहवर्धन सुधी दर्शकों ने करतल ध्वनि से किया । इस प्रकार ललित पर्व समारोह मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ ।

            त्रिवेणी कला एवं पुरातत्त्व संग्रहालय में आयोजित सभी गायन, संगीत एवं नृत्य के त्रिविध कार्यक्रम अवसर विशेष पर संग्रहालय में आयोजित किया जाते है । सभी कार्यक्रमो में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क एवं प्रभावी होने के कारण सुधी दर्शकों ने भरपूर लाभ लिया एवं उनका विशिद्ध सात्विक मनोरंजन भी हुआ ।