श्री कृष्ण-सुदामा-सांदीपनी रथ यात्रा -श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अवसर पर
उज्जैन/ भगवान श्री कृष्ण ने महारथी, भट, महाभट आदि योद्धाओं को पराजित करने हेतू शस्त्र एवं शास्त्र की शिक्षा इसी उज्जैन में ली, महर्षि सांदीपनी जी ने भी उज्जैन में अपना गुरूकूल यू ही नही स्थापित किया,कालगणना की केन्द्र, मोक्षदायिनी शिप्रा तट पर स्थित इस पुण्य धरा की अनेको विशेषताओं और विविधताओं के कारण ही महर्षि सांदिपनी जी यहॉ आए। विश्वभर में श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान और श्री कृष्ण चरित्र की जो लीलाऍ सुन हम आन्नद विभोर होते है उसके मूल में यह पुण्य धरा उज्जैयिनी ही है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे विश्व में रहने वाले समस्त भारतीय पूरे उल्लास के साथ मनाते है हम उज्जैन वासियों का सौभाग्य है कि हमारा जन्म उस पुण्य धरा पर हुआ है जहॉ न केवल श्री कृष्ण – बलदाउ ने शिक्षा ग्रहण की सुदामा जैसा मित्र भी उन्हें यही मिला और यहॉ की राजकुमारी मित्रविन्दा से विवाह किया। उक्त विचार श्री कृष्ण-सुदामा-सांदीपनी रथ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर यात्रा संयोजक डॉ. मोहन यादव विधायक ने व्यक्त किए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के अवसर प्रतिवर्षानुसार श्री कृष्ण–सुदामा-सांदीपनी रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया मुख्य अतिथि केरूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रूप पमनानी, अनिल जैन कालूहेडा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, मण्डी अध्यक्ष बहादूर सिंह बोरमुण्डला आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत यात्रा समिति के श्री पवन गोयल, उदयसिंह पण्ड्या,करनसिंह पटेल, दुर्गेश पांचाल, मनोज प्रजापित ने किया। इस्कॉन मंदिर पर यात्रा संयोजक डॉ. मोहन यादव के साथ अतिथियों द्वारा श्री मदन मोहन जी की आरती की गई पश्चात रथ यात्रा हेतू सज्ज्िात रथ पर विराजीत महर्षि आचार्य सांदीपनी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। सांसद अनिल फिरोजिया ने झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर भरतपुरी, दुर्गा प्लाजा फ्रीगंज, शहीद पार्क, टॉवर छोटा गोपाल मंदिर, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट, इन्दौर गेट, दौलतगंज,तोपखाना, गुदरी, पटनी बाजार, बडा गोपाल मंदिर, छत्री चौक, मिर्जानईम बेग मार्ग, तेलीवाडा, निकास चौराहा, अंकपात मार्ग, खाक चौक, सांदीपनी आश्रम पहुंची सांदीपनी आश्रम में आरती कर यहॉ आगर रोड के ग्रामीणजन यहॉ से लगभग 100 टेक्ट्रर, ट्रालियों के साथ सम्मिलित हुए, अंकपात मार्ग खाकचौक,इन्दिरा नगर, आगर रोड, जैथल, पान बिहार होते हुए नारायणाधाम पहुंची। यात्रा में केसरिया ध्वज लिए जयकारे लगाते हुए सैंकडो की संख्या में युवा सम्मिलित थे। बडी संख्या में महिलॅाए भी सम्मिलित थी। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर जगह-जगह मंच बनाकर पुष्पवर्षा कर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया पूरी यात्रा में सांसद अनिल फिरोजिया व डॉ. मोहन यादव खुली जीप पर चले रास्ते भर जनता जर्नादन का आर्शीवाद व अभिवादन स्वीकार करते है। सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर टॉवर चौराहे से ही फलाहारी खिचडी, फल, शीतल पेय, दुग्ध, आदि भी वितरित किए गए। यात्रा में पार्षदगण श्रीमती कलावती यादव, संतोष यादव, नीलूरानी खत्री,संतोष व्यास, विकास मालवीय, श्रीमती रिंकू दीपक बैलानी, सुनील बोरासी, पूर्व एल्डरमेन विजय चौधरी, यशवंत पटेल, दुलीचंद प्रजापत, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र झालानी, सुरेश गिरि, अनिल शिन्दे, महेश सितलानी, प्रकाश जायसवाल, आनंद खिची, हेमन्त सेन, सुनील भदौरिया, पंकज मिश्रा, मंगल सिंह लोधी, कालू यादव, आदि सैंकडों की संख्या में अपने मित्रो व समर्थकों के साथ दो पहिया वाहनों के साथ सम्मिलित हुए।