देवास

सक्षम स्पेशल स्कूल में मनाया जन्माष्टमी पर्व 

देवास। सक्षम स्पेशल स्कूल देवास द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर मटकी फोड़ का आयोजन रखा गया,जिसमे  सक्षम स्कूल देवास के सभी बच्चों एवं बच्चों के परिजनों ने साथ मिलकर इस आयोजन का लाभ उठाया । स्कूल संचालिका डॉ दीपाली देव ने बताया कि मटकी फोड़ आयोजन में अपनी  शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता के बावजूद सक्षम स्कूल के बच्चों का उत्साह एवं हौसला देखने लायक था। सभी परिजनों व दर्शकों ने इन सभी बच्चों का तालियों से उत्साहवर्धन किया। अंत में आभार वर्षा पंडित ने माना।