उज्जैन

टेलीकॉम ऑफिसर ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

उज्जैन। भारतीय मज़दूर संघ से सम्बद्ध बी एस एन एल के अधिकारियों के संगठन टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन के मध्यप्रदेश सर्किल के चुनाव गतदिवस ठेंगड़ी भवन, भोपाल में आयोजित किए गए। चुनाव में सर्वसम्मति से कुलदीप आर्य को मध्यप्रदेश का परिमंडल सचिव, अभय पाटेकर को कार्यकारी अध्यक्ष, गजानंद डबली को अध्यक्ष, श्रीमति कुमकुम तिवारी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में मनोज कुमार द्विवेदी अध्यक्ष केंद्रीय मुख्यालय टेलीकॉम ऑफीसर एसोसिएशन, अनिल तिवारी, महासचिव टेलीकॉम ऑफिसर एसोसिएशन आर सी पांडेय, महासचिव बीटीईयू आलोक संजर पूर्व सांसद भोपाल, महेश शुक्ला मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल म प्र, ललित यादव जॉइंट एडवाइजर ट्राई, म .प्र. ज्ञान प्रकाश तिवारी बी एम एस से शामिल हुए व सभी ने अपने उद्बोधन दिए।
कार्यक्रम में श्री संजर ने एक कहानी के माध्यम से सभी को सकारात्मक सोच से वर्तमान परिस्थितियों में कार्य करने का संदेश दिया। श्री तिवारी द्वारा सभी को रिवाइवल संबंधित जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आये पदाधिकारियों ने शिरकत की। अंत मे आभार प्रदर्शन नवनियुक्त म प्र परिमंडल सचिव कुलदीप आर्य द्वारा किया गया।