देवास

सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में पौधे वितरित

देवास। सिटी कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल में पौधारोपण हेतु स्कूल के बच्चों को 300 पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधीर पंडित, रोटे. जी.एस. चंदेल, रोटेरियन प्रेमनाथ तिवारी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष सायरा कुरेशी, स्कूल संस्थापक अजीज कुरेशी, स्टाफ क्षितेन्द्रसिंह, डेरिस मेरी, एंथनी दास स्वामी, शैलजा पिल्लई, शरीफा शेख आदि ने बच्चों को फल, फूल, नीम, आम आदि छायादार पौधों का वितरण किया जिससे कि बच्चों में हरियाली एवं पर्यावरण के प्रति स्नेह की भावना जाग्रत हो। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को जानकारी दी कि पर्यावरण दूषित हो गया है तथा प्रकृति का संतुलन बिगड रहा है इसी कारण अधिक गर्मी, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ रही है। पौधे लगाकर उन्हें समय समय पर पानी देना तथा उनकी सुरक्षा कर उन्हें पेड़ बनाए जिससे कि प्रकृति का संतुलन ठीक हो सके।