देवास

छात्र एकता परिषद ने निकाली कुलपति की अर्थी पुतले का किया दहन 

देवास। छात्र एकता परिषद के जिला संयोजक अभिषेक गोस्वामी, नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष केे सभी संकायों के परिणाम तीन माह से देरी होने के कारण विगत कुछ हफ्तों पहले उज्जैन जाकर सैकड़ों छात्रों द्वारा कुलपति से ज्ञापन देकर निवेदन किया था। जिस पर उन्होंने 2 से 3 दिन में परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया था। किंतु आवेदन देने के एक माह होने के बाद भी सभी संकायों के परीक्षा परिणाम घोषित न करने पर छात्रों में भय एवं रोष उत्पन्न हो गया। जिसके चलते सोमवार को स्थानीय के.पी. कालेज से आक्रोशित सैकडों छात्रों द्वारा ढोल ढमाकों के साथ कुलपति एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन की अर्थी निकाल कर भोपाल चौराहे पर अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर विकल्प वर्मा  , गौरव चौहान,  राजा गुजरिया , अंकित मालवीय , रोहित डूंगरवाल , लोकेंद्र प्रजापति , चेतन डोडिया , सागर श्रीवास्तव , रामनिवास , विशाल तवर , विजय रेकवार, जतिन कारपेंटर, अभिषेक वर्मा, महेश बामनिया , गणेश , सुरेंद्र पवार , शुभम गोयल , अजय रावत सहित सैकडों छात्र उपस्थित थे। अंत में आभार संगठन प्रभारी अभिषेक वर्मा ने माना।