स्टेट योगा चैम्पियनशिप में कशमाला ने जीता गोल्ड
देवास। रतलाम में आयोजित योग चैम्पियनशिप में कशमाला शेख ने सब जूनियर वर्ग में 9 से 16 वर्ष की आयु वर्ग में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। कशमाला की उपलब्धि पर दावल फिटनेस पाईट पर जिम संचालक खालिक शेख चाचा, जकी एहमद शेख, सुनील परमार, तोहिद शेख, मलिक शेख ने पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर कशमाला का सम्मान कर बधाई दी।