छात्रों से भरी स्कूल बस पर गिरा विशाल पेड़
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली : मंगलुरु में एक प्राइवेट स्कूल बस पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. यह हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ जब बस बस नन्थूर सर्किल के पास गुजर रही थी. इस बल में 17 स्कूल छात्र-छात्राएं सवार थे.
स्कूल बस पर पेड़ गिरने की खबर लगते ही मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारी और डीसीपी ने राहत और बचावकार्य शुरू कर दिया है. स्कूल बस से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आई है.
बता दें कि पिछले दिनों से मंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे की जानकारी मिल रही है.