वीर दुर्गादास जयंती पर आज राठौर समाज निकालेगा नगर में चल समारोह
उज्जैन । राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की 381 वी जयंती के मौके पर 13 अगस्त को नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं राठौर धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह किया जायेगा। राठौर समाज मिडिया प्रभारी गोपाल राठौर, राहुल राठौर ने बताया कि राठौर युवा संगठन के तत्वधान में चल समारोह उत्साह से निकाला जाएगा। चल समारोह में घोड़ों पर युवा सवार रहेंगे। साथ ही आगे रिक्शा पर दुर्गादास राठौर के चित्र आदि व रैली में शामिल वाहन डीजे रहेगा । साथ ही समारोह में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैंड पार्टी रहेंगी। युवक-युवतियों के लिए ढोल ताशे जोश भरेंगे। समाज के आखाडो के पहलवान अपनी शौर्य कला का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न राजनैतिक, समाजिक, धार्मिक संस्थाओं आदि द्वारा मंचों से जगह जगह स्वागत किया जायेगा। चल समारोह का मदनमोहन मंदिर गोंदा की चौकी उज्जैन से सुबह 8 बजे ध्वज वंदन कर शुभारंभ किया जाएगा। चल समारोह गोंदा की चौकी, बुधवारिया, निकास चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबारोड, जूना सोमवारिया होते हुये दुर्गादास समाधि स्थल पर पहुचकर समाप्त होगा। यहां पर राठौर एवं देश भक्त बंधु वीर दुर्गादास राठौर छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। आपने बताया कि मुख्य कार्यक्रम राठौर धर्मशाला कार्तिक चौक पर सुबह 11 बजे किया जाएगा। यहां पर समाज के प्रतिभावन छात्र-छत्राओं को सम्मानित किया जायेगा। आपने बताया कि राठौर युवा संगठन के सदस्यों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया जायेगा। राठौर समाज ने शोभायात्रा में शामिल होने एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने की अपील की है।