अजाक्स की जिलास्तरीय बैठक हाटपिपलिया के खजुरिया बिना में सम्पन्न
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स देवास एंव पी एस 5 की जिलास्तरीय संयुक्त बैठक का आयोजन हाटपिपलिया तहसील के खजुरिया बिना गांव में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अतिथियो द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि पी एस 5 के जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंह बिजोनिया ,अध्यक्षता अजाक्स के जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय एंव विशेष अतिथि ग्राम के छगनलाल मिस्त्री, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश मालवीय, महेंद्र सिंह परमार, हेमराज गोखले रहे। कार्यक्रम में आसपास के हाथी गुराडिय़ा, आमलाताज,गुरिया के सेकड़ो महिला पुरूष छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से प्रहलाद सिंह बिजोनिया, कैलाश मालवीय, हेमराज गोखले, राकेश देवड़े,विक्रम सिंह परमार, गोविंद राजपूत,जगदीश मालवीय के द्वारा सम्बोधित किया। श्री बिजोनिया द्वारा पिछड़े शोषित समाज सेवक संघ (पी एस 5) के बारे में विस्तृत जानकारी देते उद्देश्य से अवगत कराया गया एवं कार्यकारिणी में लिए गए सदस्यों की घोषणा की गई। विशेष अतिथि मिस्त्री द्वारा अजाक्स के सदस्यों की मांग पर लंबित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा को देवगढ़ चौराहा हाटपिपलिया पर लगाने हेतु शासन तक अपनी बात रखकर आश्वासन दिया कि बाबा साहब की प्रतिमा चौराहा पर स्थापित कराई जाएगी। जिला अध्यक्ष द्वारा समाज को एकजुट होकर समरसता के भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया एंव उपस्थित अजाक्स पदाधिकारियों ने अजाक्स चला गांव की ओर पंक्ति को चरितार्थ किया। आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। साथ ही अंचल के प्रतिभावान छात्र एंव छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एंव स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूरणलाल सोलंकी,राधेश्याम मालवीय,शिवचरण अंगोरिया, गंगाराम परमार,नंदराम लिलोरिया, दिलीप बारिया,राधाकिशन परमार, शांतिलाल मालवीय,दयाराम बिजोनिया, जीवनसिंह सिरोलिया,अनोखीलाल,कुरेशी सर,सीताराम रलोती, हेमराज ,जीवनसिंह पंवार, संतोष सरपंच, लाड़सिंह सरपंच, हरिनारायण रेकवाल, परमानन्द पिप्लादिया,दरियाव सिंह चौहान,सुनील रावत,राजेश चक्रवर्ती,आदि सहित सेकड़ो साथी उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन तहसील अध्यक्ष हाटपीपल्या के पीरूलाल मालवीय द्वारा किया गया।संचालन संतोष मालवीय ने किया एवं आभार रमेश सिन्धल ने माना गया।