खंगार समाज ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत
उज्जैन क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उज्जैन आगमन पर समाज जानो ने उनका आत्मीय स्वागत किया।रास्ट्रीयअध्यक्ष ने अपने उदबोधन में समाज को संगठित होकर रहने की बात कही। रविवार को क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार (नन्ना) के अपनी नई कार्यकारिणी गठन के बाद पहली बार उज्जैन आगमन पर स्थानीय नयन दीप गार्डन वेद नगर पर स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया जहाँ उज्जैन शहर के अलावा इंदौर ,भोपाल, ग्वालियर, टीकमगढ़ सहितअन्य शहरों से सैकड़ो समाजजन एकत्रित हुए।स्वागत से पूर्व दीप प्रज्वलित कर महाराज खेत सिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया,इसके बाद निगम सभा पति सोनू गेहलोत ने नव नियुक्त अध्यक्ष को साफ बांध पुष्प हार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया वही समाज के वरिष्ठ जानो ने भी अध्यक्ष को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष ने अपने उद् बोधन में समाज जानो को संगठित रह कर सामाजिक उत्थान के कार्य करने की बात कही।कार्यक्रम में राजू ठाकुर, अनिल परिहार,आर एस रघुवंशी,ओमप्रकाश परिहार,अजय नीमा,मनोज ठाकुर, राजेश बिसोरे, गणेश रिहार,वीर सिंह,परिहार,चंदन ठाकुर, विक्रम ठाकुर,अनिल ठाकुर,लवनिश सहानी, आकाश सहानी, गोपाल राय, संतोष रघुवंशी,लाल ठाकुर, विजय ठाकुर, मनीष ठाकुर सहित सैकड़े की संख्या में समाज जान उपस्तिथ रहे।