देवास

बौद्धिक एवं मनोरंजक गेम्स के साथ दिया नेतृत्व क्षमता

 देवास। वैश्य महासम्मेलन देवास की युवा इकाई द्वारा गोकुलधाम गार्डन में नेतृत्व क्षमता एंव व्यक्तित्व विकास पर एक अनूठा शिविर आयोजित किया गया। युवा इकाई अध्यक्ष गौरव गुप्ता एवं उपाध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि इस अनूठे शिविर में राष्ट्रीय प्रशिक्षक कविता सोनी ग्वालियर  ने बडे ही रोचक तरीके से बौद्धिक एवं मनोरंजक गेम्स के साथ लगातार ढाई घंटे तक नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास के हर उस पहलु को छुआ जो हमारी आंतरिक एवं मानसिक क्षमता को बढ़ाते हैं। उन्होंने पूरे समय सभी को स्वयं से जोड़कर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर वैश्य कुलदेवी माँ लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वैश्य गान रूपाली गुप्ता, निशा सोमानी, शशि दुसाद, दुर्गा पोरवाल, पूजा मंगल, नैना गुप्ता, वीणा महाजन ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष गौरव खण्डेलवाल ने दिया। कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने दी। अतिथियों का स्वागत वैश्य दुपट्टे से किया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से कार्यकर्ताओं का विकास होता है एवं समाज में आगे बढऩे हेतु प्रेरित होते हैं। प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी, महिला जिलाध्यक्ष मंजुबाला जैन, शिक्षाविद नीतू सारडा, अग्रवाल सखी संगठन की अध्यक्षा वीणा महाजन एवं श्रीराम गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। नगर युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में आलोक मंगल, पवन गोयल, अमित विजयवर्गीय,सचिन मंगल का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजेन्द्र पोरवाल, प्रमोद गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अमित गुप्ता, द्वारकेश झालानी, भानु अग्रवाल, देवीलाल पोरवाल, भरत विजयवर्गीय, रजनीश पोरवाल, घनश्याम माहेश्वरी, शिव कुमार संघवी, ब्रजमोहन विजयवर्गीय, महेन्द्र बंसल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा नगर महामंत्री सचिन मंगल ने किया एवं आभार युवा जिला महामंत्री आलोक मंगल ने माना। उक्त जानकारी युवा नगर उपाध्यक्ष पवन गोयल ने दी।