प्रेसक्लब में मनाया एसपी सचिन अतुलकर का एतिहासिक जन्म उत्सव
उज्जैन । देश भक्ति और जन सेवा की मिशाल कायम करने वाले दबंग पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर का स्थानीय सोसायटी फ़ॉर प्रेस क्लब भवन पर ऐतिहासिक जन्मोत्सव बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया , इस अवसर पर सरस्वती पूजन के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष उदय सिंह चन्देल, पुष्करण दुबे, सचिव विक्रम सिंह जाट , कोषाध्यक्ष प्रदीप मालवीय सहित कार्यकरीणी सदस्य एवम प्रेस क्लब सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया । अपने ऐतिहासिक जन्मोत्सव को देख पुलिस कप्तान भाव -विभोर हो उठे, आपने कहा कि शायद ही किसी पुलिस अधिकारी का इस तरह जन्मदिन मनाया गया होगा । में यह जन्मदिन नही मनाया गया बल्कि जन्मोत्सव है ।