छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश

MP, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

(देवराज सिंह चौहान) भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल सहित कुल 29 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में में भी अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि दोनों राज्यों के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटे में मुसलाधार बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह, रायसेन, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, श्योपुर कला खरगौन, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोक नगर और भोपाल शामिल है.

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे सबसे स्ट्रांग मानसून सिस्टम माना जाता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच मुसलाधार बारिश होने की प्रबल संभावना है.

वहीं, छत्तीसगढ़ के ही कवर्धा, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, और कांकेर में अगले 24 घंटे और राजनांदगांव, बालोद और दुर्ग में अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.