देवास

श्री वोहरे को दी औपचारिक विदाई 

देवास। 5 अगस्त को शाम 5.30 बजे वाणिज्यिक कर व्रत देवास के स्टाफ ने यहाँ विदा हुए वरिष्ठ वाणिज्य कर अधिकारी राज बोहरे को औपचारिक विदाई व नवागत वाणिज्य कर अधिकारी योगेश जाटवा का स्वागत किया। तबादले पे आये वाणिज्य कर निरीक्षक एस एन यदुवंशी का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया। समस्त स्टाफ ने फूलमालाओं के साथ गुलदस्ते भेंट किए और श्री बोहरे को स्मृति चिन्ह प्रदान किये  विभाग में पदस्थ 4 नए सहायक ग्रेड 3 को गुलाब फूल देकर श्री बोहरे ने वेलकम किया और अपने भाषण में देवास स्टाफ द्वारा किये जा रहे नए विधान सम्बन्धी परीक्षण और रिसर्च की सराहना की जिसकी वजह से एक रेड की जा चुकी और कुछ की तैयारी है तथा आयटीसी की ट्रेल पकडऩे की योजना है। देवास के स्टाफ की सक्रियता और वृत्त के कुशल नेतृत्व के लिए उन्होंने मेडम चतुर्वेदी की बहुत सराहना की जिनकी योग्यता और कानून ज्ञान की प्रसिद्धि पूरे प्रदेश में फैली हुई हैं, तथा जिनके उदार और संवेदनशील कार्य व्यवहार की वजह से देवास वृत्त का माहौल एक घर की तरह लगता है। वृत प्रभारी  रीता चतुर्वेदी ने इस मौके पर उपस्थित हेमा बोहरे  का स्वागत किया औऱ बोहरे के गुण तथा व्यवहार की सराहना की। संजय विजयवर्गीय सहायक वरिष्ठ कर अधिकारी ने कविता और शेर शायरी के साथ श्री बोहरे को विदाई दी तथा नवागत वाणिज्य कर अधिकारी योगेश जाटवा का इस्तकबाल किया।बोहरे ने खुद को सदैव ही देवास के लिए उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया और आगे भी यहाँ आते जाते रहने की कार्य योजना बताई। संचालन समंदर सिंह राजपूत मुख्य लिपिक ने किया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता कर सलाहकार ,अशोक गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, किशोर दुबे,अरुण सोलंकी,अमित व पर्वत मण्डलोई तथा टाटा इंतरनेशनल के अतुल बबेले और कार्यलय के सभी निरीक्षक, कराधान सहायक, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी सहायक ग्रेड 2 व 3 के कर्मचारियों के साथ सेवा निवृत्त कर्मचारी ओम यादव, ओम भटेले और आत्मा राम परिहार तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पूरा स्टाफ उपस्थित था। अंत मे स्नेह भोज के बाद फूलों से सजी गाड़ी में श्री बोहरे को भाव भीनी विदाई दी गयी।