उज्जैन देश

त्रिवेणी संग्रहालय में ”तुलसी पर्व” का आयोजन

उज्जैन म०प्र० शासन संस्‍कृति विभाग द्वारा सिंहस्‍थ -2016 के अवसर पर स्‍थापित सनातन का समकाल ”त्रिवेणी” कला एवं पुरातत्‍व संग्रहालय द्वारा संत महाकवि गोस्‍वामी तुलसीदास की जयंती के अवसर पर तुलसी पर्व दिनांक 07 अगस्‍त 2019 को भक्ति सांगीतिक प्रस्‍तुतियों का आयोजन किया जा रहा हैं।  समारोह का शुभारंभ सायं 7:30 बजे  श्री पारसचन्‍द्र जैन, माननीय विधायक उज्‍जैन उत्‍तर, डॉ. मोहन यादव,माननीय विधायक उज्‍जैन दक्षिण,श्री करण कुमारिया माननीय अध्‍यक्ष, जिला पंचायत उज्‍जैन की विशिष्‍ट उपस्थिति में होगा ।  सांगीतिक संध्‍या में संत कवि तुलसीदास रचित पदों का ”उपशास्‍त्रीय गायन” सुश्री माधवी बर्वे, एवं ”मालवी लोकपदों का गायन” सुश्री स्‍वाति उखले, उज्‍जैन  द्वारा प्रस्‍तुतियाँ दी जायेगी। प्रवेश नि:शुल्‍क हैं।    आप इस ”तुलसी पर्व ” समारोह की प्रस्‍तुतियों के अवलोकन के लिये आंमत्रित हैं ।