सारंगपुर।(नवीन रुनवाल) किसान मित्र तथा किसान दीदी संघ एवं किसान कल्याण कृषि विकास विभाग ब्लॉक सारंगपुर द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत ब्लाक कार्यकारिणी का गठन दिनांक 4 अगस्त 2019 रविवार को कपिलेश्वर महादेव मंदिर सारंगपुर में किसान मित्र संघ द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती संतोष बाई कैलाश सिंह बेस सचिव बालू सिंह वर्मा कुपा उपाध्यक्ष तेज सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष राजेश मालवीय मीडिया प्रभारी घनश्याम जाट एवं 8 मंडलो अध्यक्ष नियुक्त किये।वही मुकेश वर्मा मंडल अध्यक्ष मऊ राजेश मालवीय उदल खेड़ी घनश्याम जाट आसारेटा नारायण सिंह नगर भाटखेड़ी माता गोवर्धन सिंह मालवीय शंकर लाल पाटोदिया लिमाचौहान संतोष पाटीदार ममता नागर आदि लोगों को मंडलों के अध्यक्ष बनाया गया एवं कार्यकारी सदस्य के रूप में सागर बाई शर्मा ललता बाई राज बद्रीलाल वीरम सिंह राजपूत अम्मा राम विश्वकर्मा रामसिंह उमठ सतीश भिलाला सहित बैठक में लगभग 40 से 50 किसान मित्र किसान दीदी उपस्थित हुए बैठक में यह भी तय किया गया की सरकार द्वारा हर 3 वर्ष में किसान मित्र से ग्राम पंचायत द्वारा ठहराव प्रस्ताव मंगाए जाते हैं उसे बंद किया जाए एवं सरकार किसान मित्र को जल्द से जल्द नियमित करें तथा किसान मित्र किसान दीदियों को न्यूनतम वेतन दिया जाए आदि मांगों पर भी संगठन द्वारा विचार किया गया तथा मध्य प्रदेश शासन से मांग की गई।