उज्जैन

समस्या बार्डर पर नहीं दिल्ली में थी : परमानंद जी

उज्जैन। केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370,35ए हटाये जाने का स्वागत करते हुए युगपुरुष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री परमानंद गिरि जी ने कहा कि कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा करते थे, समस्या बार्डर पर नहीं, राजधानी दिल्ली में है। हमारे राजनेताओं की इच्छा शक्ति नहीं थी कि वो साहसिक निर्णय ले लें। यह मोदी सरकार का स्वागतयोग्य निर्णय है। स्वामी जी ने कहा हम राजनीति में नहीं हैं, न राजनीति हमारा विषय है, हम इसे अध्यात्म से समझते हैं। हमारी समस्या इन्द्रियों से नहीं है, दिल से है, हृदय से है, हम सही निर्णय लेंगे तो इन्द्रियाँ कुछ नहीं कर पाएगी।भावुक होते हुए स्वामी जी ने कहा गुरुजी के शरीर त्यागने के बाद, पहला गुरुपूजन हमने गुरुपूर्णिमा के दिन उज्जैन के अखण्ड आश्रम में ही किया था, तब हमें गुरुजी की रिक्तता का अहसास हुआ, तब लगा हम पहले गुरु पूजन करते थे, आज भक्त हमारा पूजन कर रहे हैं।गुरुदेव के शिष्य महामण्डलेश्वर स्वामी शान्तिस्वरूपानन्द गिरि जी ने बताया कि 6 अगस्त को गुरुपूजन दादागुरु ब्रह्मलीन अखण्डानन्द जी की निर्माणाधीन समाधि स्थल व 12ज्योतिर्लिंग मन्दिरों के निर्माण स्थल पर सुबह आठ बजे किया जाएगा। गुरुजी का स्वागत सुरेश आहुजा, अंजनि कुमार द्विवेदी, डॉ. पुरुषोत्तम व्यास ने किया। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने दी।