उज्जैन

स्वर्णप्राशन का चौथा चरण ६ अगस्त को

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश व्यास के निर्देशन में स्वर्णप्राशन औषधि तैयार की गई है। प्रति माह की 6 तारीख को चिकित्सालय, चिमनगंज के शिशु एवं बालरोग विभाग में स्वर्णप्राशन कराया जाता है। स्वर्णप्राशन का पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रतिदिन स्वर्णप्राशन कराने के इच्छुक परिजन चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि ”स्वर्णप्राशनÓमई 2019 से प्रांरभ किया गया है। 6 अगस्त को इसका चौथा चरण है।चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय ने जन साधारण से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन करायें। स्वर्णप्राशन प्रात: 8 से दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।