देवास मध्यप्रदेश

अनाज व्यापारियों ने किया कृषि मंत्री का स्वागत

 देवास।(विशाल दाईमा) इंदौर अनाज दलहन तिलहन द्वारा अनाज मंडी में दलहन तिलहन संघ अध्यक्ष संजय गोयल एवं आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में कृषि मंत्री सचिन यादव का स्वागत किया गया एवं उन्हें ई अनुज्ञा प्रणाली लागू करने के लिये धन्यवाद दिया। एवं मंत्री यादव से मांग की कि मंडी शुल्क एक प्रतिशत किया जाए। जिसे मंत्री यादव ने शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया। आपने कहा कि हमें सभी व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी एवं जन प्रतिनिधियों को मिलकर हमारे अन्नदाता किसान का ध्यान रखना है जिससे कि उनका संपूर्ण विकास किया जा सके। अनाज व्यापारी संघ देवास के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सचिन यादव को देवास कृषि उपज मंडी में आने का निमंत्रण दिया जिसे श्री यादव ने स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही देवास मंडी में आएंगे।