उज्जैन

धारा 370 की समाप्ति के प्रयास और दृढ़ शक्ति की प्रशंसा की- सुरेन्द्र सांखला

उज्जैन |भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र सांखला में धारा 3 70 की समाप्ति के प्रयास और दृढ़ शक्ति की प्रशंसा की सुरेन्द्र सांखला ने कहा भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक धारा 370 जो कि एक राष्ट्रीय मुद्दा है को समाप्त करने के लिए भाजपा विचारधारा की प्रस्तावना रही आज संसद मैं जो काम भाजपा और सहयोगी दलों ने किया है वह देश की अखंड ता के लिए तो है ही जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए भी है |