देवास मध्यप्रदेश

खण्डेलवाल समाज महिला मण्डल ने उत्साह से मनाया तीज पर्व 

देवास। खण्डेलवाल समाज की महिला मण्डल द्वारा सिन्जारा एवं तीज का पर्व उत्साह के साथ होटल खेड़ापति में मनाया गया। शशि दुसाद ने बताया कि महिलाओं ने उपवास रखा तथा श्रृंगार कर तीज की पूजा अर्चना कर अखण्ड सौभाग्य की कामना की। इस अवसर पर गेम्स भी रखे गए थे जिसमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में लता दुसाद, मधु खण्डेलवाल, रेखा, लता खण्डेलवाल, राधा माली, प्रियंका सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने भाग लिया।