आज होगा ओलेपिंयन ज्ञान सा का भव्य सम्मान
उज्जैन। जिला जिमनास्टिक एसो. के अध्यक्ष मनीष शर्मा और सचिव वर्मा ने सयुंक्त रूप से बताया कि 4 अगस्त को सायं 5 बजे उज्जैन गउघाट स्थित जिमनास्टिक हाल में श्री ज्ञानसिंह ओलंपियन (कुश्ती) एवं रेल्वे बोर्ड के सीनियर र्स्पोट्स ऑफिसर का भव्य सम्मान किया जाएगा जिसकी तैयारीया पूर्ण कर ली गई है। इसी जिमनास्टिक हाल में गत माह से भारतीय रेल्वे जिमनास्टिक टीम का केम्प भी पहली बार उज्जैन में लगाया गया है जिसमें अंर्तराष्ट्रीट स्तर के 20 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस समारोह में रतलाम डिवीजन की ओर से प. रेल्वे मुख्यालय मुंबई से भी अधिकारी भाग लेने आ रहे है, प.रेल्वे जिमनास्टिक हाल उज्जैन में सुविधाएं उपलब्ध कराने में श्री ज्ञानसिंह सा द्वारा रेल्वे बोर्ड से आर्थिक योगदान दिलाया गया। श्री ज्ञानसिंह जिमनास्टिक के अलावा सभी खेलो के चहते रहे है ऐसे आफिसर खेलो के लिए यदा-कदा ही मिलते है जिसने सभी खेलो को भरपूर सहयोग दिया भारतीय रेल्वे जिमनास्टिक परिवार के दिलो में उनकी स्मति सदैव बनी रहेगी।उक्त प्रोग्राम भारतीय रेल्वे टीम प. रेल्वे टीम ओर उज्जैन जिला जिमनास्टिक ऐसो, के मिले जुले सहयोग से भव्य आयोजन किया जा रहा है।उक्त प्रोग्राम में अध्यक्ष मनीष शर्मा का भरपूर सहयोग के साथ प. रेल्वे टीम मेंबर, विकास सारस्वत (चीफ कोच), सर्फराज एहमद (असि. कोच) भारतीय रेल्वे टीम कोच एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, अविनाश श्रीवास, केदार मात्रे, राकेश खिची, रोहित जाधव, अभिषेक चटर्जी, सुन्दर वर्मा, विनायक आवटी, ओर भारतीय रेल्वे के निर्णायक राजकुमार सोलंकी के साथ रिटायर चीफ कोच सुनील जाधव एवं. आर.एल.वर्मा सभी के निर्देशन में कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर उज्जैन जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण में श्री एम.जी.सुपेकर, संजय जोहरी, ओ.पी.शर्मा, मनोहर शर्मा, नवीन आर्य, विजय झाला, ललित बम, सूरज खण्डेलवाल, निर्भयसिंह वर्मा, रवि जोशी, यशवंतनामा, सुदीप ओखले, संजय बेरागी, मेहफुज खान, सी.एस.पांडे, के.के. खण्डेलवाल, मुकेश जाधव, हार्दिकासिंह सभी ने इस भव्य आयोजन को सफल होने की कामना करते हुए भरपूर सहयोग देने का आशवासन देते हुए हर्ष व्यक्त किया।