भोपाल

रामेश्वर शर्मा ने सुरेन्द्रनाथ सिंह को दिया धन्यवाद

भोपाल। भाजपा के प्रदेश के उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा शुक्रवार को पंडित दीनदयाल रसोई पहुंचे। उन्होंने अपने हाथों से बेरोजगार हुए गुमटी वालों के परिवारजनों को  भोजन परोसा और पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप बेरोजगार हुए गुमटी वालों के परिवार को आप भोजन करा रहे हैं भगवान आपकी मनोकामना पूरी करेगी और जो इनको बेरोजगार किया है उनको भगवान उनको दंड अवश्य देगा।

                श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आप लोग कड़ी मेहनत करके बेरोजगार हुए परिवार को भोजन करा रहे हैं यह पुण्य आप लोगों को जरूर मिलेगा। एमपी नगर प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा पर बेरोजगार हुए ठेला गुमटी वालों के परिवार के भूखे मरने की नौबत आ चुकी थी उनके लिए निशुल्क भोजन दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी जितने भी यहां आज भोजन करने आए है सभी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करें और भाजपा को मजबूत करें।

                इस अवसर पर श्री सुरेंद्रनाथ सिंह, जिला मंत्री श्री सुधीर जाचक, श्री राजेंद्र गुप्ता, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नितिन दुबे, मंडल प्रभारी श्री निखिलेश मिश्रा, श्रीमती सीमा सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री नगर निगम एमआईसी मेंबर श्री दिनेश यादव, जोन अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव जी पार्षद श्रीमती संतोष हिरवे श्रीमती सुषमा बवीसा श्रीमती सविता यादव श्री धीरेंद्र बोरकर श्री पंकज त्रिपाठी विजय राजपूत श्री पीयूष सिसोदिया श्री प्रशांत मिश्रा भूपेश लोखंडे श्री अरविंद वर्मा श्री महेश ठाकुर श्री मनोज ठाकुर श्री अंकित शर्मा श्री हरि भाई श्री हीरालाल एमपी ऑनलाइन अरेरा मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।